Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने का अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में  शीतलहर का अलर्ट

रायपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में नवंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड का आगाज हो चुका है और पूरे प्रदेश में इसका प्रभाव नजर आने लगा है। उत्तर की ठंडी हवा का सीधा असर सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहा है। राजधानी रायपुर में तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री गिरकर 12.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आज (मंगलवार ) प्रदेश के 9 जिलों में ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट हो रही है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तर भारत से आ रही ठंडी और शुष्क हवा के कारण छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। अगले कुछ दिनों में यह और कम होगा। प्रदेश के उत्तरी सीमावर्ती क्षेत्रों बलरामपुर, रामानुजगंज और अंबिकापुर में रात का पारा आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। इसके प्रभाव से वहां रात में शीतलहर की स्थिति बन रही और दिन में भी काफी ठण्ड महसूस हो रही है।

बिलासपुर के अलावा रायपुर में भी पिछले चौबीस घंटे में ठंड ने अपना जोरदार असर दिखाया है। यहां का न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री नीचे जा चुका है जिससे शहरी इलाके में भी कंपकपी छूट रही है।ठंड का दौर चार से पांच दिन जारी रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी हवा की दिशा में बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके अलावा तमिलनाडु में हो रही अच्छी बारिश भी प्रदेश में ठंड की बड़ी वजह है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा