West Bengal

बंगाल में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

नैनीताल जनपद का मौसम 5 दिनों तक येलो अलर्ट

कोलकाता, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बंगाल में त्योहारों का उत्साह बारिश की वजह से फीका पड़ता दिख रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी राज्यभर में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा गुरुवार तक भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय परिसंचरण का असर अब बिहार पर है। वहीं, उत्तर बांग्लादेश में भी एक चक्रवातीय प्रणाली सक्रिय है। इन दोनों के संयुक्त प्रभाव से बंगाल में भारी मात्रा में जलवाष्प प्रवेश कर रहा है। यही कारण है कि मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे। बांधवगढ़, पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार, यानी विश्वकर्मा पूजा के दिन से बारिश की तीव्रता घट सकती है। गुरुवार और शुक्रवार को बारिश और भी कम होगी। शनिवार को थोड़ी बढ़ोतरी के बाद रविवार को फिर से बारिश में कमी आएगी। बारिश थमते ही दक्षिण बंगाल में उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।

उत्तर बंगाल में भी मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, कालिम्पोंग और उत्तर दिनाजपुर में तेज बारिश हो सकती है। खासकर जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के कुछ हिस्सों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

तटीय जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसके चलते समुद्र में स्थिति खतरनाक रहेगी। मौसम विभाग ने गुरुवार दोपहर तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी है।

त्योहारों के मौसम में जहां लोग तैयारियों में जुटे हैं, वहीं मौसम की यह मार उनके उत्साह को कम कर रही है। हालांकि बुधवार से बारिश में कमी आने की उम्मीद है, जिससे विश्वकर्मा पूजा और महालया पर लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top