जम्मू,, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उज्ज दरिया और नाज दरिया में उफान आने के कारण प्रशासन ने स्थानीय लोगों को अलर्ट किया है और चेतावनी दी है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएँ और मवेशी भी न ले जाएँ। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल बाढ़ से हुए नुकसान से प्रशासन ने सबक नहीं लिया जिसके कारण इस साल भी फसलें और घर प्रभावित हुए हैं।
बरसात और उफनती नदियों के कारण कई गांवों के बीच संपर्क बाधित रहा। पंचायत और आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रही। दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा, और लगभग एक दर्जन परिवार आस-पड़ोस के घरों में शरण लेने को मजबूर हुए। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी इसी तरह की बारिश की संभावना है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
