हरिद्वार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । लक्सर क्षेत्र के पदार्था स्थित योगा सिटी कॉलोनी में रविवार देर रात किरायेदार परिवार पर दबंग युवकों के हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने पति-पत्नी समेत उनके रिश्तेदारों को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गंगदासपुर निवासी अरुण अपनी बहन सुशीला और जीजा अमर सिंह के साथ योगा सिटी में किराये पर रहता है। रविवार रात लगभग 11 बजे रायसी, लक्सर निवासी रोहन व रितिक पुत्र बिजेंद्र व उनके साथी सुमित शराब के नशे में धुत होकर कमरे पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। सुशीला के विरोध करने पर दबंगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर सुशीला का भाई अरुण मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले में अरुण के सिर में गहरा घाव हो गया और खून बहने लगा। सुशीला ने शोर मचाकर मदद मांगी, जिस पर पड़ोसी और आसपास के लोग इकट्ठा होकर किसी तरह आरोपियों को खदेड़ पाए। इस दौरान अरुण के साथी शिवम और मोहित को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पीडि़त अरुण ने फेरुपुर पुलिस चौकी में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।फेरुपुर चौकी प्रभारी अशोक शीर्षवाल ने बताया कि पीडि़त की ओर से तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
