चंडीगढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीय व निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को 26 अगस्त को एलबेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) के तहत 1-19 वर्षों के सभी आयु वर्ग के बच्चों में एनीमिया को कम करने के लिए एलबेंडाजोल की गोलियां खिलानी अनिवार्य है।
वर्ष में दो बार एडीडी दिवस के अंतर्गत बच्चों को गोलियां खिलाई जाती हैं, ताकि बच्चों के सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियान को मजबूत किया जा सके। यह कार्यक्रम 26 अगस्त आौर 2 सितंबर को आयोजित होगा। निदेशालय की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि पहले चरण में 26 अगस्त को बच्चों को गोलियां खिलाई जाएंगी, जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें 2 सितंबर को यह दवाई दी जाएगी।
विद्यार्थियों को एलबेंडाजोल की गोलियां प्रदान की जाएंगी जो कि खाना खाने के बाद चबाकर खाई जानी हैं। अतः मिड डे मील बाकी दिनों की अपेक्षा एक घंटा पहले बनवाया जाना है। इसके अतिरिक्त विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को नंगे पैर न घूमने की सलाह भी दी जाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विद्यालयों (राजकीय तथा प्राइवेट) को निर्देशित करें कि वे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि सभी विद्यार्थियों द्वारा इस दवाई का उपयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
