नालंदा,बिहारशरीफ 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत गुरुवार को तीसरे दिन विशेष अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। इस क्रम में तेलमर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 140 सहित विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को गोली खिलाई गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिंह ने बताया कि यह अभियान नालंदा सिविल सर्जन डॉ.जितेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दवा बच्चों को कर्मियों की मौजूदगी में ही खिलाई जा रही है। जो बच्चे किसी कारणवश दवा नहीं ले सके, उन्हें 19 सितंबर को मॉप-अप अभियान के तहत खुराक दी जाएगी।
डॉ .सिंह ने बताया कि एल्बेंडाजोल की दवा बच्चों के बौद्धिक विकास, स्वास्थ्य और पोषण स्तर को बेहतर बनाती है। साथ ही एनीमिया की रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है। स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मुरारी ने जानकारी दी कि अभियान के तहत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के 1 लाख 20 हजार 326 बच्चों और किशोरों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
