ENTERTAINMENT

अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरिवली में अपने दो फ्लैट्स बेचे

अक्षय कुमार

‘सूर्यवंशी’ के बाद अक्षय कुमार की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई नहीं कर पाई है। हालांकि, फिल्मों से कम कमाई के बावजूद अक्षय अपनी निवेश की गई संपत्तियों से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में मौजूद अपनी दो प्रॉपर्टी बेच दीं, जिससे उन्हें लगभग दोगुना फायदा हुआ है।

अक्षय ने मुंबई के बोरीवली ईस्ट में एक ही हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में 2 संपत्तियां कुल 7.10 करोड़ रुपये में बेची हैं। खास बात ये है कि साल 2017 में अक्षय ने इन दोनों संपत्तियों को 3.7 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसका मतलब है कि करीब 8 साल में इन दोनों संपत्तियों से अक्षय को 3.4 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है यानी इनमें करीब 90 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

अक्षय कुमार द्वारा बेची गई दोनों संपत्तियां बोरीवली ईस्ट स्थित स्काई सिटी प्रोजेक्ट में हैं, जो करीब 25 एकड़ में फैला हुआ है। ये दोनों फ्लैट्स एक-दूसरे के पास ही स्थित हैं। पहली प्रॉपर्टी का एरिया 1,101 वर्ग फुट है, जिसे अक्षय ने साल 2017 में 3.02 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब इसे 5.75 करोड़ रुपये में बेचा गया है। वहीं दूसरी संपत्ति 252 वर्ग फुट की है, जिसे उन्होंने 2017 में 67.90 लाख रुपये में खरीदा था और अब यह 1.35 करोड़ रुपये में बिकी है। दोनों सौदे जून 2025 में रजिस्टर्ड हुए हैं। अक्षय कुमार ने इस साल अप्रैल में भी मुंबई की एक प्रॉपर्टी बेची थी, जिससे उन्हें 5 साल के भीतर शानदार मुनाफा हुआ। यह प्रॉपर्टी लोअर परेल इलाके में स्थित एक ऑफिस स्पेस थी। अक्षय ने इसे दिसंबर 2020 में 4.85 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब यह 8 करोड़ रुपये में बेची गई है। बता दें कि अक्षय की कुल संपत्ति लगभग 2,500 करोड़ रुपये आंकी जाती है।

अक्षय कुमार के पास फिलहाल कई बड़ी फिल्में लाइन में हैं। वह जल्द ही ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे। इसके अलावा हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ भी उनकी अपकमिंग लिस्ट में शामिल है, जिसमें परेश रावल और तब्बू जैसे कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। अक्षय एक बार फिर प्रियदर्शन के साथ फिल्म ‘हैवान’ में काम कर रहे हैं, जिसमें 17 साल बाद उनकी जोड़ी सैफ अली खान के साथ बनने जा रही है। इसके अलावा ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ भी उनकी आने वाली चर्चित फिल्मों में शामिल हैं।————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top