HimachalPradesh

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की छात्रा अक्षैनी शर्मा ने शूटिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

प्रधानाचार्य के साथ अक्षैनी शर्मा।

मंडी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी की होनहार छात्रा अक्षैनी शर्मा ने 9वें इंटर स्कूल ओपन स्टेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है। यह प्रतियोगिता शिमला में आयोजित की गई थी।अक्षैनी ने सब-यूथ विमेन कैटेगरी में अपनी सटीक निशानेबाजी और आत्मविश्वास के बल पर यह उल्लेखनीय सफलता हासिल की। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार एवं मंडी जिला गर्वित महसूस कर रहे हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य के. एस. गुलेरिया ने अक्षैनी शर्मा की इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी छात्रा ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण की बदौलत यह स्वर्ण पदक अर्जित किया है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि मंडी जिला के लिए भी गर्व का विषय है। हमें विश्वास है कि अक्षैनी आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ऊंचाइयों को छुएगी। विद्यालय परिवार ने भी अक्षैनी शर्मा को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top