Uttar Pradesh

डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा काे क्षतिग्रस्त, ग्रामीणाें में आक्राेश

टूटी अंबेडकर की प्रतिमा

जौनपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । शाहगंज काेतवाली क्षेत्र में साेमवार सुबह लाेगाें ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा काे क्षतिग्रस्त देखा ताे उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पुलिस ने तनावपूर्ण माहाैल काे देखते हुए प्रतिमा की मरम्मत कराते हुए कार्रवाई का आश्वसन देकर लाेगाें काे शांत कराया।

क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत ताखा पूरब गांव में रविवार रात को अराजकतत्वाें ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि प्रतिमा की उंगली टूटी हुई है। इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। खबर फैलते ही बसपा के वाराणसी मंडल प्रभारी अनिल गौतम, विधानसभा अध्यक्ष विकास गौतम और नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम मौके पर आ गए। इस बीच हंगामा कर रहे ग्रामीणाें काे माैके पर पहुंची पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की। ग्रामीणाें ने दाेषियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रतिमा की मरम्मत करा दी गई है। ग्रामीणों ने गांव के एक युवक पर प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाया है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।—————

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top