
हरिद्वार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर कलियर शरीफ में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस अवसर पर मदरसा दारुल उलूम कादरिया बरकाते रज़ा की ओर से भव्य जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया।
जुलूस में बड़ी संख्या में मदरसे के छात्र और देश के कोने-कोने से आए जायरीन शामिल हुए। जुलूस मदरसे से शुरू होकर दरगाह साबिर पाक व अब्दाल साहब होते हुए पुनः मदरसे पर जाकर सम्पन्न हुआ। पूरे क्षेत्र में इस दौरान उत्सव और अकीदत का माहौल देखने को मिला।मदरसा प्रबंधक मौलाना गुलाम नबी नूरी ने देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ की।
इसी कड़ी में आसपास के क्षेत्रों बढ़ेड़ी राजपूतान, ज्वालापुर, सुल्तानपुर, गढ़मीरपुर, लक्सर और लंढोरा समेत अन्य जगहों में भी जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाले गए।कार्यक्रम में मौलाना इस्माईल, मौलाना रिजवान, मौलाना शमीम, कारी गुलाम मोहियुद्दीन, मौलाना इकबाल, हाजी सुहैल, हाजी मोईन, हाजी इमरान सहित अनेक अकीदतमंदों ने शिरकत की।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
