
अखनूर, 19 जून (Udaipur Kiran) । अखनूर स्पोर्ट्स क्लब ने जम्मू में खेले गए पहले तवी टूर्नामेंट के चैंपियन को सम्मानित किया। अखनूर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष धर्मपाल गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को उनकी जीत के लिए बधाई दी और अखनूर के चैंपियन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने रूपेश चिब (अंडर-19), अधविक मन्हास (अंडर-13) को एकल ट्रॉफी, शिवाय गुप्ता और रूपेश चिब को युगल ट्रॉफी (अंडर-17) में उपविजेता और सक्षम को एकल (अंडर-17) में कांस्य पदक प्रदान किया। इन खिलाड़ियों ने अपने निडर खेल और अचूक शॉट्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अखनूर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष धर्मपाल गुप्ता ने इन बैडमिंटन खिलाड़ियों को कोच के रूप में प्रशिक्षित करने वाले आशीष चौधरी, सुमित सिंह और अंकुश शर्मा की सराहना की और उम्मीद जताई कि वे अखनूर के युवाओं को इस खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने, वांछित ऊंचाइयों को प्राप्त करने और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित करने में अपना समर्पित प्रयास जारी रखेंगे।
धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि अखनूर स्पोर्ट्स क्लब हमेशा अखनूर में खेल गतिविधियों को बढ़ाने और खिलाड़ियों को उनके सपने पूरे करने में मदद करने के लिए तैयार है। सम्मान समारोह के दौरान अखनूर स्पोर्ट्स क्लब के कार्यकारी सदस्य, खिलाड़ी, बैडमिंटन के कोच और अखनूर के प्रमुख नागरिक मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह
