Sports

अखनूर स्पोर्ट्स क्लब ने फुटबॉल खिलाड़ियों को किट वितरित की

खिलाडियाें काे फुटवाल किट वितरित करने के माैके पर माैजूद अतिथिगण््

अखनूर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखनूर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष धरम पाल गुप्ता ने अखनूर टाइगर्स फुटबॉल क्लब के जूनियर विंग के फुटबॉल खिलाड़ियों को पंद्रह हज़ार रुपये मूल्य की फुटबॉल किटें वितरित कीं।

यह कार्यक्रम ठाकुर दास मेमोरियल कॉम्प्लेक्स अख्नूर में आयोजित हुआ जिसमें नगर के प्रमुख नागरिक, युवा फुटबॉल खिलाड़ी, उनके माता-पिता और अखनूर स्पोर्ट्स क्लब की कार्यकारी समिति के सदस्य उपस्थित थे। इस आयोजन का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को फुटबॉल के प्रति प्रोत्साहित करना था।

अध्यक्ष ने 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शामिल करने के लिए अखनूर टाइगर्स जूनियर फुटबॉल क्लब के गठन की सराहना की। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे पढ़ाई के साथ-साथ उत्साहपूर्वक फुटबॉल खेलना जारी रखें। कुछ बच्चों के माता-पिता भी खिलाड़ियों के साथ आए थे। माता-पिता ने क्लब द्वारा खिलाड़ियों को फुटबॉल किट वितरित करने के इस कदम की प्रशंसा की और कहा कि इससे बच्चों में खेलों के प्रति नया उत्साह जगा है साथ ही वे अपना समय व्यर्थ की गतिविधियों में गंवाने के बजाय खेलों में रुचि लेंगे।

राष्ट्रीय प्रमाणित फुटबॉल कोच अंकुर शर्मा जो खिलाड़ियों को अपने विशेषज्ञ मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दे रहे हैं ने युवा खिलाड़ियों को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने के लिए अखनूर स्पोर्ट्स क्लब के प्रयासों की सराहना की। अखनूर टाइगर्स फुटबॉल क्लब के उपाध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने भी क्लब को धन्यवाद दिया कि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को किट वितरित कर उनके खेल के प्रति जोश को बढ़ाया।

खिलाड़ियों और उनके माता-पिता ने क्लब का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने बच्चों को खेल गतिविधियों के लिए प्रेरित किया और आशा जताई कि क्लब आगे भी उनके लक्ष्यों को पाने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में उनके साथ खड़ा रहेगा। नगर के प्रमुख नागरिकों ने भी अखनूर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए क्लब की इस पहल की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top