
वाराणसी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वाराणसी में महर्षि वाल्मीकि के मंदिर में दर्शन कर निकले समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि दो तरह की राजनीति होती है। जोड़ने वाली और तोड़ने वाली। भारतीय जनता पार्टी जोड़ने की राजनीति करती है और कुछ लोग जाति-धर्म के नाम पर तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान में भी सभी मतदाता को किसी भी कैंडिडेट को मत करने का अधिकार दिया है। कहीं यह नहीं है कि जाति-धर्म देखकर के ही वोट करने का अधिकार है। अखिलेश यादव जो पीडीए के नाम पर जाति-धर्म को जोड़कर राजनीति कर रहे हैं, वह विफल होगी।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि अखिलेश यादव ने कई दंगे कराए, अभी हाल ही में उन्होंने आई लव मोहम्मद का विवाद छेड़ा। जो एक साथ मिलकर रहने का भाव बाबा साहब ने हमें दिया, उसके विपरीत अखिलेश यादव काम करते हैं। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि आई लव मोहम्मद बोलना कोई गलत नहीं है लेकिन बिना अनुमति के जुलूस निकालना गलत है। यह जुलूस एक प्रकार का शक्ति प्रदर्शन है। जुलूस निकालना है, कार्यक्रम करना है तो अनुमति लेकर करें और बिना अनुमति के करेंगे तो बरेली जैसे हाल होंगे।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
