Uttar Pradesh

वाराणसी में महेंद्र गौतम की हत्या पर अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

महेंद्र की फोटो और सीसीटीवी में हमलावर

वाराणसी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े महेंद्र गौतम की गुरुवार को गोली मारकर हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि वाराणसी में कानून-व्यवस्था को डबल इंजन मिलकर भी संभाल नहीं पा रहे हैं। ये गोली सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं है बल्कि पूरे शासन-प्रशासन की हत्या है। भाजपा राज में ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ में यूपी बहुत आगे है।”

सपा के अध्यक्ष अखिलेश के बयान के बाद वाराणसी में राजनीतिक दलों के नेताओं ने तमाम प्रतिक्रियाएं दी हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top