Uttar Pradesh

(संशोधित) एसआईआर के बहाने यह लोग आरक्षण, नौकरी और आपके अधिकार छीन लेंगे: अखिलेश

अखिलेश यादव

कानपुर देहात, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार काे मूसानगर क्षेत्र के सराय स्थित रामदुलारी मेमोरियल पीजी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दाैरान उन्हाेंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बहाने चुनाव आयाेग और केंद्र सरकार पर हमला बाेला है। उन्हाेंने कहा कि एसआईआर के बहाने यह लोग आरक्षण, नौकरी और आपके अधिकार छीन लेंगे।

अखिलेश यादव ने मेमोरियल पीजी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और वहां मूर्तियों का अनावरण किया। इस दाैरान और कई कार्यों का शिलान्यास भी किया है। अखिलेश ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्हाेंने मुख्यमंत्री योगी के दिए गए बयान पर पलटवार किया है। लोगों से एसआईआर फॉर्म भरने की अपील की और पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद करने काे भी कहा हे। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में लगे बीएलओ जिनकी जान गई हैं हम लोग उनको 2 लाख रुपये दे रहे हैं। चुनाव आयोग जो उनसे काम ले रहा था, उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए दे। यह उनकी मांग है। —————–

(Udaipur Kiran)