Uttar Pradesh

एनडीए की एकजुटता अटूट, परिवार तक सिमटे अखिलेश : डा. संजय निषाद

उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य पालन मंत्री संजय कुमार निषाद

मुरादाबाद, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । एनडीए की एकजुटता अटूट है। अखिलेश यादव परिवार तक सिमट गए हैं और राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं को चुनौती दे रहे हैं। यह बातें मुरादाबाद पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने शनिवार रात्रि में सर्किट हाऊस सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं।

डा. संजय निषाद ने 20 अगस्त को हाेने वाली दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संगठन के अधिवेशन की तैयारी के सम्बंध में मुरादाबाद में पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग को भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को संगठन का स्थापना दिवस विधान सभा क्षेत्रों में मनाया जाएगा।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में हमारी प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। क्योंकि यूपी में एनडीए का गठबंधन अटूट है। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी को भाजपा ने हक दिया है। मछुआरों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने की मांग की जाएगी। देश की जनता ने विकास, आत्मनिर्भरता, वैश्विक पहचान और जन-जन के सम्मान के लिए नरेंद्र मोदी के हाथों देश की कमान सौंप दी है। पीडीए पाठशाला का भाव यह है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अब परिवार तक सिमट चुके हैं। उनकी पाठशाला के शब्द से यह बात की पुष्टि हो रही है। निषाद पाटी के अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए की एकजुटता अटूट है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top