Uttar Pradesh

डिम्पल यादव पर साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी में तुष्टिकरण की तोड़े चुप्पी अखिलेश: अनिल दीक्षित

बैठक करते जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित

कानपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिस प्रकार मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद डिंपल यादव के परिधान पर आपत्तिजनक बयान दिया, उसको भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की सांसद बाद में पहले एक महिला है और भारतीय जनता पार्टी भारत की प्रत्येक महिला को शक्ति स्वरूपा मां काली मां दुर्गा के रूप में मानती है और पूजती है। यह बातें मंगलवार को भाजपा उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने नवीन मार्किट स्थित कार्यालय में महिला मोर्चा की बैठक के दौरान डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी के आपत्तिजनक टिप्पणी पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कही।

जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि भाजपा और महिला मोर्चा शक्ति आल इंडिया मौलाना एसोसिशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी के विवादास्पद बयान के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के द्वारा बुधवार को एक बजे दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि बड़े ही शर्म का विषय है कि उनके पति सपा प्रमुख अखिलेश यादव मौन है। इससे पता चलता है कि सपा प्रमुख और उनकी पार्टी की नजरों में मातृ शक्ति की क्या गरिमा है। साड़ी जैसा परिधान जो भारतीय संस्कृति की प्रतीक और हिंदू, सिख, ईसाई, जैन बौद्ध धर्म की महिलाएं इसको पहनती है। उसमें इस मौलाना को नग्नता दिखती है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि वो वोट बैंक के तुष्टिकरण के लिए उस मौलाना के साथ हैं कि अपनी पत्नी और देश की मातृ शक्ति के साथ हैं।

बैठक में प्रमुख रूप से अवधेश सोनकर, रंजीता पाठक, आशा पाल, बबीता निगम, सीमा, शिल्पी सोनकर,ऋचा सक्सेना,किरन तिवारी,सीमा तिवारी,अनीता चतुर्वेदी,पूनम कंवर,सुमन सक्सेना,अनीता सोनी ,नर्मदा पांडे,मधु मिश्रा,सुधा सिंह,मीना प्रजापति,वंदना परिहार,मिथलेश गुप्ता आदि उपस्थित रही।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top