Uttar Pradesh

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपते अभाविप के पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुरादाबाद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्नातक में पंजीकरण करने के दौरान छात्र-छात्राओं के फॉर्म में हुई त्रुटि को लेकर को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति सचिन माहेश्वरी को ज्ञापन सौंपा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई छात्रों ने गलती से गुरु जंभेश्वर विवि के स्थान पर महात्मा ज्योतिबाफूले रूहेलखंड विश्वविद्यालय में पंजीकरण करवा लिया। इसके कारण उनके दाखिले में परेशानी हो रही है। महानगर मंत्री गौरव क्षत्रिय ने कहा कि छात्रों द्वारा अनजाने में की गई गलती के लिए उन्हें शिक्षा से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। अभाविप हमेशा छात्रहित की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर ऋषभ गौतम, साहिल, राजा शर्मा, आयुष चौधरी, अंकित सैनिक, विषद भास्कर, यश शर्मा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top