
नाहन, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नाहन नगर में अपनी नई टीम का गठन कर दिया है। रविवार को हुई बैठक में युवा चेहरों को जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन ने भविष्य की रूपरेखा तैयार की। इस दौरान विनोद शर्मा को नगर अध्यक्ष, जबकि पंकज गर्ग को नगर मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। इस बैठक में जिला संगठन मंत्री सचिन सपटा ने विशेष रूप से शिरकत की।
उन्होंने अपने उद्बोधन में एबीवीपी के 75 साल के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा कि यह संगठन छात्रों के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के हितों के लिए भी लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जहां गुरू और शिष्य मिलकर काम करते हैं और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने नई कार्यकारिणी से उम्मीद जताई कि वह शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और साधारण विद्यार्थियों को भी नेतृत्व के लिए तैयार करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
