RAJASTHAN

गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव बुधवार को, अखंड पाठ जारी

jodhpur

जोधपुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव का 556वां प्रकाशोत्सव बुधवार को पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम जारी है।

गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के सचिव सरदार कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा आनंद सिनेमा के पास अखंड पाठ साहिब का आरंभ सोमवार को सुबह हुआ था जो आज भी जारी रहा। अखंड पाठ साहिब की समाप्ति पांच नवम्बर को सुबह नौ बजे होगी। इसके पश्चात सुबह दस बजे स्त्री सत्संग और 11 बजे से बीबी अमरजीत कौर छाबड़ा की ओर से कथा विचार प्रस्तुत किए जाएंगे।

दोपहर बारह से दो बजे तक गुरुवाणी आधारित कीर्तन दीवान आयोजित होगा। रात 8.30 से 10 बजे तक भाई राजदीप सिंह मोगा वाले कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को निहाल करेंगे। समाज प्रवक्ता सरदार जितेंद्र सिंह बत्रा ने बताया कि पांच नवंबर को ही रक्तदान शिविर सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा और रोटरी क्लब ब्लू सिटी एवं इनर व्हील क्लब द्वारा गुरुद्वारा परिसर में लगाया जाएगा। यह विशेष शिविर स्वर्गीय कवनप्रीत सिंह गुलाटी की याद में विशेष तौर से थैलेसीमिया पेशेंट को समर्पित रहेगा।

वहीं शहीद हेमू कालानी सर्किल सरदारपुरा प्रथम ए रोड स्थित सिंधी गुरु संगत दरबार में भी गुरुनानक देव का तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव जारी है। सेवादार महेश खेतानी और भरत आवतानी ने बताया कि पांच नवम्बर को मुख्य प्रकाश पर्व पर सुबह 11 बजे भोग साहिब अरदास के उपरांत दोपहर 1.30 बजे लंगर सेवा आयोजित की जाएगी। इसी तरह गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में में भी गुरु पर्व मनाया जा रहा है। गुरुद्वारे के प्रधान बलदेव सिंह ने बताया कि इस शुभ अवसर पर पंथ के कीर्तनीये भाई बलवीर सिंह निर्वाण अपनी मधुर वाणी से गुरुवाणी कीर्तन तथा गुरमत विचारों द्वारा साथ संगत को निहाल करेंगे।

पांच नवंबर को सुबह छह बजे अमृतवेले सुखमणि साहिब पाठ, 10 से दोपहर 12 बजे प्रीतम सिंह और जगजीत सिंह द्वारा कथा एवं कीर्तन, दोपहर बजे से 2 बजे तक भाई बलवीर सिंह निर्वाण दिल्ली वाले समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरतेगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश