
हरिद्वार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने संगठन का विस्तार करते हुए एडवोकेट अरविंद श्रीवास्तव को राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार, बृजमोहन शर्मा को हरिद्वार मंडल व कुलदीप कृष्ण को ज्वालापुर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है।
गीता भवन हरिद्वार में संगठन की बैठक के दौरान पंडित अधीर कौशिक ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि अखंड परशुराम अखाड़ें में जात बिरादरी जैसे विचारों का कोई स्थान नहीं है।
अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अखाड़ा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के साथ सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। अखाड़े की ओर से बालक बालिकाओं को शास्त्र का ज्ञान देने के साथ आत्मरक्षा में निपुण करने के शस्त्र का ज्ञान भी दिया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अखाड़े से जुड़कर समाजसेवा में योगदान के लिए आगे आने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर समाजसेवी कुलदीप शर्मा, मनोज ठाकुर, पवन त्यागी, पंडित सचिन पैन्यूली, पंडित अंशुल भुटियानी, सत्यम चावला आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
