RAJASTHAN

आकाश इंस्टीट्यूट ने रचा इतिहास: नीट यूजी की टॉप 100 में 29 छात्रों ने बनाई जगह

आकाश इंस्टीट्यूट ने रचा इतिहास: नीट यूजी की टॉप 100 में 29 छात्रों ने बनाई जगह

जयपुर, 16 जून (Udaipur Kiran) । मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 के परिणामों में इस वर्ष भी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने सफलता की नई मिसाल कायम की है। संस्थान के पांच छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप दस में स्थान प्राप्त किया है। वहीं टॉप 100 में 29 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।

विशेष बात यह रही कि आकाश जयपुर के छात्र अभिजीत ने ऑल इंडिया रैंक 25 प्राप्त कर राजस्थान को गौरवान्वित किया है। ये सभी छात्र एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम का हिस्सा रहे। जिसे विशेष रूप से नीट जैसी अत्यंत प्रतिस्पर्धी परीक्षा को क्रैक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। संस्थान न केवल कॉन्सेप्ट आधारित शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि समस्या-समाधान कौशल, वैचारिक स्पष्टता और आत्मविश्लेषण जैसी क्षमताओं को भी विकसित करता है। इन सभी छात्रों ने नीट जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया है कि समर्पित मार्गदर्शन और अनुशासित अध्ययन पद्धति सफलता की कुंजी है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय आकाश की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुभवी शिक्षकों, सुसंगठित कंटेंट, और व्यक्तिगत मेंटरिंग को दिया। एक छात्र ने कहा, एईएसएल की विशेषज्ञ शिक्षण प्रणाली और नियमित मूल्यांकन से जटिल विषय भी आसान हो गए। आकाश के बिना यह संभव नहीं था।

एईएसएल के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे छात्रों ने नीट यूजी 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जब 23 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में बैठते हैं,तब टॉप रैंक हासिल करना साधारण उपलब्धि नहीं होती। यह सफलता न केवल छात्रों की मेहनत और दृढ़ता, बल्कि माता-पिता के सहयोग और हमारी शैक्षणिक टीम की प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम अपने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल मेडिकल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top