Uttar Pradesh

बसपा में राष्ट्रीय संयाेजक के पद की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाऊंगा: आकाश आनंद

बसपा प्रमुख मायावती और आकाश आनंद

लखनऊ, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार काे भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी थी। शुक्रवार को आकाश आनंद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए ईमानदारी से कार्य करने की बात कही है।

आकाश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष का मुझे बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त करने पर पूरे दिल से आभार एवं धन्यवाद अदा करता हूं। साथ ही मैं पूरी निष्ठा और मेहनत से बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर, मान्यवर कांशीराम के आंदोलन को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन पर आगे बढ़ाने के लिए पूरे जी-जान से काम करूंगा। पार्टी के मेरे सभी साथियों और नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

उल्लेखनीय है कि, बसपा प्रमुख ने मार्च माह में भतीजे आकाश और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद अप्रैल माह में आकाश ने ससुर से किनारा करते हुए बसपा प्रमुख से सार्वजनिक माफी मांगते हुए बसपा के लिए काम करने की ईच्छा जताई। पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए मायावती ने आकाश को माफ करते हुए उन्हें दाेबारा पार्टी में शामिल कर लिया। उन्हें राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाया था। अब आकाश की नई नियुक्ति ने पार्टी में उनके कद को और बढ़ा दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top