Uttar Pradesh

आकांक्षा हाट सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का समापन

फ्रंटल वर्करों को सम्मानित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह

जौनपुर, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में शनिवार को आकांक्षा हाट सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान प्रेक्षागृह में आयोजित आकांक्षा हाट में विभिन्न विभागों के साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का स्टॉल लगाया गया।बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित भी किया गया।नीति आयोग के द्वारा जनपद में आकांक्षात्मक विकास खंड के रूप में रामपुर और मछली शहर को चिन्हित किया गया है। आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम निर्धारित 40 इंडिकेटर में से 6 इंडिकेटर के लक्ष्य को संतृप्त करने के उद्देश्य से जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में माह जुलाई 2024 से माह सितंबर 2024 तक संपूर्ण अभियान संचालित किया गया था।परियोजना निदेशक के. के. पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 अरुण यादव सहित अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण तथा आमजनमानस उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top