Uttrakhand

आकांक्षा हाट महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम: सीडीओ

हाट का जायजा लेती सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी कोण्डे ने आकांक्षा हाट का जायजा लिया

हरिद्वार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । नीति आयोग के छह दिवसीय संपूर्णता अभियान के तहत साेमवार से शुरू हुए आकांक्षा हाट का मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जायजा लिया और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।

हाट के दूसरे दिन, विभिन्न प्रकार के उत्पाद जैसे डेयरी उत्पाद, जूट के बैग, हस्तनिर्मित वस्त्र, शहद, सिंघाड़े के आटे के बिस्कुट, लिप्पन आर्ट और राखियां आगंतुकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। कुल 8 स्टॉलों पर शानदार बिक्री दर्ज की गई, जो इस पहल की सफलता का स्पष्ट संकेत है।

मंगलवार काे मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने हाट का जायजा के दाैरान महिलाओं से मुलाकात की और उनका उत्साह को बढ़ाया। काेण्डे ने कहा यह प्रयास महिलाओं के कौशल को पहचानकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कोंडे और अन्य अधिकारियों ने हाट में उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए खरीदारी भी की।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन, नीति आयोग और ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के संयुक्त सहयोग से महिलाओं को उनके उत्पादों के लिए एक हाट उपलब्ध करा रही है। इसका उद्देश्य महिलाओं काे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। हाट में ग्राहकों की प्रतिक्रिया के लिए हुनर की छाप हैंड पेंट और हैंड रिटन फीडबैक बोर्ड की व्यवस्था भी की गई है।

इस दौरान सीडीओ के साथ परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top