Uttrakhand

आकांक्षा हाट 27 जुलाई से 2 अगस्त तक

बैठक लेते हुए सीडीओ

हरिद्वार, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । नीति आयोग के तहत आयोजित होने वाले आकांक्षा हाट के संबंध में विकास भवन में बैठक का आयोजन किया गया। आकांक्षा हाट का आयोजन 28 जुलाई से 2 अगस्त तक होगा।

बैठक में आकांक्षा हाट के प्लेस आइडेंटिफिकेशन, कैनोपी और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी अकांक्षा कोंडे ने सभी संबंधित अधिकारियों को 27 जुलाई तक समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए,।

इस बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, डीपीओ सुलेखा सहगल, डीएसटीओ नलिनी ध्यानी, एडीएसटीओ सुबास शाक्य, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, सहायक प्रबंधक सेल्स अमित शर्मा, एसीएमओ आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top