Jharkhand

खुदकुशी को लेकर आजसू ने मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र

आजसू पार्टी की फाइल फोटो

रांची, 16 जून (Udaipur Kiran) । गिरिडीह जिला अंतर्गत डुमरी प्रखंड के बलथरिया पंचायत के पंचायत सेवक सुखलाल महतो के खुदकुशी मामले में आजसू नेता संजय मेहता ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है।

संजय मेहता ने आयोग के अध्यक्ष के नाम लिखे पत्र में लिखा है कि यह मामला न सिर्फ मानवाधिकारों के उल्लंघन से जुड़ा है, बल्कि कार्यस्थल पर सरकारी पदाधिकारियों की ओर से किए गए मानसिक उत्पीड़न का गंभीर उदाहरण भी है।

उन्होंने बताया कि मृतक सुखलाल महतो ने खुदकुशी के पूर्व लिखे पत्र में डुमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सहित तीन अन्य अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और सार्वजनिक अपमान के गंभीर आरोप लगाया था।

संजय मेहता ने आशंका जताई है कि यह मामला सरकार और सरकारी पदाधिकारियों से जुड़ा है, इसलिए तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और सरकारी मशीनरी सच्चाई को दबाने की कोशिश कर सकती है। उन्होंने कहा कि यहां तो मुंसिफ़ ही चोर है, इसलिए मानवाधिकार आयोग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है।

मानवाधिकार आयोग ने संजय मेहता के पत्र पर संज्ञान लेते हुए केस संख्या 14015/आईएन/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। संजय मेहता ने आयोग से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top