
रांची, 16 जून (Udaipur Kiran) । आजसू पार्टी की छात्र संघ इकाई ने 22 जून को पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को लेकर सोमवार पार्टी कार्यालय में बैठक कर रणनीति बनाई।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि 22 जून को बलिदान दिवस के जरिए राज्य के नवनिर्माण के लिए हुंकार भरी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में छात्रों–युवाओं की अहम भूमिका रही है। झारखंडी जनता के हितों के संघर्ष के लिए पुनः छात्रों–युवाओं को आगे आना होगा।
बैठक में बलिदान दिवस समारोह की तैयारी के संबंध में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने की, जबकि संचालन कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने किया।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि 22 जून को आयोजित होनेवाला बलिदान दिवस कार्यक्रम रांची में होगा। इसे सफल बनाने के लिए आजसू छात्र संघ के सभी कार्यकर्ता जुटे हैं। उन्होंने कहा कि समारोह में राज्यभर से कार्यकर्ता जुटेंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार छात्रों–युवाओं के साथ छल कर रही है। झामुमो ने चुनाव के समय जो वायदे किए थे, उन्हें हेमन्त सोरेन भूल चुके हैं। युवाओं को न रोजगार दिया जा रहा है और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। राज्य का शैक्षणिक माहौल भी सुधारने का कोई प्रयास नहीं हो रहा।
बैठक में राजकिशोर महतो, रोशन नायक, राजेश सिंह, रवि रोशन, प्रशांत महतो, नितेश कुमार, शिवम कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य, उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
