RAJASTHAN

अजमेर मंडल का आय क्षेत्र में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अजमेर मंडल का आय क्षेत्र में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अजमेर, 9 ​अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । अजमेर मंडल ने आय अर्जन के क्षेत्र में तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लगभग 927 करोड़ रुपए की कुल आय अर्जित की है जो कि गत वर्ष के 882 करोड़ से लगभग 5 प्रतिश अधिक है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के मार्गदर्शन में अजमेर मंडल ने आय के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की है। इसके अंतर्गत इस वर्ष सितंबर माह के अंत तक यात्री आय में लगभग 3 प्रतिशत की उछाल के साथ कुल 405.31 करोड़ की आय अर्जित की जबकि गत वर्ष इस अवधि के दौरान 394.01 करोड़ की आय ही अर्जित हुई थी। इसी प्रकार माल भाड़ा आय में लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 459.42 करोड़ की आय अर्जित की गई जबकि की गत वर्ष इसी अवधि में 430.02 करोड़ की आय अर्जित की गई थी। अन्य कोचिंग आय में 35.24 करोड़ की आय अर्जित की गई जो कि गत वर्ष की 30.46 करोड़ से लगभग 16 प्रतिशत अधिक है। मंडल पर पार्किंग आय में भी 0.81 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिसके अंतर्गत 1.24 करोड़ रुपए अर्जित किए गए। विज्ञापन से आय में सर्वाधिक 23.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई जिसके अंतर्गत गत वर्ष की इसी अवधि के 1.84 करोड़ के आंकड़े के मुकाबले 2.27 करोड़ की आय अर्जित की गई। इसी प्रकार मंडल पर 9.29 करोड़ की टिकट चेकिंग आय अर्जित की गई जो कि गत वर्ष की इसी अवधि के 8.31 करोड़ से लगभग 12 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष सितंबर माह तक यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है जो कि गत वर्ष की इस अवधि के 1.33 करोड़ के मुकाबले 2.48 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.40 करोड़ यात्री रहे।

मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने इस उपलब्धि के लिए मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों, विशेष रूप से वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top