मुंबई, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने बुधवार को पुणे जमीन घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के इस्तीफे की मांग की है। साथ ही इस मामले में अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार का नाम एफआईआर में शामिल किए जाने की भी मांग की है।
अंजलि दमानिया ने बुधवार को कहा कि पुणे जमीन घोटाला में जिस अमेडिया कंपनी का नाम सामने आया है, उस कंपनी का 99 फीसदी शेयर पार्थ पवार के पास और मात्र एक फीसदी शेयर एक अन्य के नाम पर है लेकिन मामला सिर्फ एक फीसदी शेयर धारक पर किया गया है। दमानिया ने इस मामले में पार्थ पवार का नाम एफआईआर में शामिल किए जाने की मांग की है। दमानिया ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए जांच समिति गठित की गई है लेकिन जांच समिति में छह सदस्यों में पांच पुणे जिले के हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यह जांच समिति जब तक अजीत पवार उपमुख्यमंत्री और पुणे जिले के संरक्षक मंत्री पद पर हैं, तब तक जांच सही तरीके से किस तरह कर सकेगी, इसलिए इस मामले की छानबीन होने तक अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री और संरक्षक मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि पुणे में १८ सौ करोड़ रुपये की ४० एकड़ जमीन मात्र तीन सौ करोड़ में अमेडिया कंपनी ने खरीदी थी। इस जमीन का मुद्रांक शुल्क सिर्फ ५०० रुपये अदा दिया गया था। इस मामले के उजागर होने के बाद दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस मामले की जांच समिति गठित की गई है। इस मामले में पुणे में अमेडिया कंपनी के एक पार्टनर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
———-
—————
(Udaipur Kiran) यादव