
प्रयागराज, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजीत द्विवेदी को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने मुकदमों की पैरवी के लिए अपने अधिवक्ता पैनल में शामिल किया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ अमित पाल शर्मा के अनुमोदन पर विधि अधिकारी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। पत्र के मुताबिक पैनल अधिवक्ता अजीत द्विवेदी प्राधिकरण के खिलाफ उच्च न्यायालय में दाखिल होने वाले मुकदमों की पैरवी करेंगे। अधिवक्ता मनीष द्विवेदी ने बताया कि अजीत द्विवेदी को बधाई देने वालों में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधाकांत ओझा, शिवेंदु ओझा, अखिलेश सिंह, अखिलेश्वंर नाथ पांडेय, आशीष ओझा, ललित पांडेय, शिवेंद्र प्रताप सिंह और आदित्य दुबे शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
