Jammu & Kashmir

अजीत भगत ने किश्तवाड़ निवासी डीआइजी संदीप वजीर की माता श्रीमती वीरन वजीर के निधन पर शोक व्यक्त किया

अजीत भगत ने किश्तवाड़ निवासी डीआइजी संदीप वजीर की पूर्व प्रधान माता श्रीमती वीरन वजीर के निधन पर शोक व्यक्त किया

किश्तवाड़, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता चिनाब वैली जोन के प्रवक्ता अजीत भगत ने किश्तवाड़ निवासी डीआइजी संदीप वजीर की माता वीरन वजीर के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उनके आकस्मिक निधन से पूरे किश्तवाड़ जिले में शोक छा गया है। भगत ने कहा कि वह एक बहादुर और प्रतिभाशाली महिला थीं जिन्होंने हमेशा समाज की भावनाओं की परवाह की। याद रखना चाहिए कि ऐसी शख्सियतों का अचानक अलग हो जाना बहुत बड़ी क्षति है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के दुख को साझा करती है और प्रार्थना करती है कि शोक संतप्त परिवार को इस सदमे को सहन करने की शक्ति दी जाए। भगत ने कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है और उन्होंने हमेशा शिक्षा के मामले में लोगों की सेवा की है और उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाई है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top