Assam

गौविवि के कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर अजायुछाप ने सौंपा ज्ञापन

गौवीवी के कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद  ने कुलपति के हाथों ज्ञापन सौंपा।

गुवाहाटी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद (अजायुछाप) की केंद्रीय समिति के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने गौहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ननीगोपाल महंत से मुलाकात कर उनके इस्तीफे की मांग के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाफ उठाए गए कई आरोपों की निष्पक्ष जांच के हित में कुलपति को नैतिक जिम्मेदारी के तहत अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए।

ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने कुलपति प्रोफेसर ननीगोपाल महंत से तुरंत अपने दायित्वों से मुक्त होने का अनुरोध किया। अजायुछाप के अध्यक्ष पलाश चांगमाई और महासचिव बिजोन बायन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मुलाकात कर अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से बताई।

संगठन की ओर से कहा गया कि विश्वविद्यालय में सुशासन और अकादमिक पारदर्शिता बनाए रखने के हित में कुलपति का इस्तीफा ही एकमात्र नैतिक और तार्किक कदम होगा।

अजायुछाप ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में इस ज्ञापन की एक प्रति राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी प्रेषित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top