Haryana

राव नरेंद्र सिंह की नियुक्ति के विरोध  में अजय यादव

बोले – फैसले पर आत्मनिरीक्षण करे पार्टी

चंडीगढ़, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। राव नरेंद्र सिंह दक्षिण हरियाणा के नेता हैं। वर्ष 2014 के बाद से राव नरेंद्र सिंह प्रदेश स्तर पर सक्रिय नहीं थे। सबसे पहले उनका विरोध दक्षिण हरियाणा के नेता एवं पूर्व मंत्री अजय यादव ने किया है। अजय यादव ने कांग्रेस के संगठन में राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और खुलेआम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विरोध करते रहे हैं। अजय यादव के बेटे एवं लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव राव कांग्रेस की टिकट पर विधायक रह चुके हैं। राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह गुरुग्राम दौरे के दौरान चिरंजीव राव को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के संकेत दिए थे।

राव नरेंद्र सिंह की नियुक्ति के कुछ घंटे बाद ही अजय यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के लगातार गिरते ग्राफ को देखते हुए आज लिए गए निर्णय पर पार्टी को आत्म निरीक्षण करने की आवश्यकता है। राहुल गांधी जी की इच्छा थी कि हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष एक ऐसे व्यक्ति को बनाया जाए जिसकी छवि पूरी तरह साफ-सुथरी, बेदाग और युवा नेतृत्व की पहचान रखने वाली हो। मगर, यह निर्णय इसके ठीक उलट दिखाई देता है।

इस वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं और कैडर का मनोबल बिल्कुल गिर गया है। कैप्टन ने इसके पोस्ट के साथ राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और बीके हरि प्रसाद को भी टैग किया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top