Madhya Pradesh

शहरी विकास के क्षेत्र में इंदौर से सीखने के हैं बेहतर अवसर: अजय विश्नोई

इंदौर में मध्य प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक
इंदौर में मध्य प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक

– मध्य प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सदस्य अध्ययन दौरे पर इंदौर पहुँचे

इंदौर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति सोमवार को तीन दिवसीय इंदौर-उज्जैन संभाग के अध्ययन दौरे पर इंदौर पहुँची। इंदौर में समिति की बैठक प्राक्कलन समिति के सभापति अजय विश्नोई की अध्यक्षता में रेसीडेंसी में सम्पन्न हुई। बैठक में प्राक्कलन समिति के सभापति विश्नोई ने इंदौर नगर निगम द्वारा शहरी विकास कार्यों और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इंदौर में अनेक नवाचार और आदर्श कार्य हो रहे हैं। इंदौर में शहरी विकास के कार्यों से काफी सीखने का अवसर है। अन्य नगरीय निकायों को भी इंदौर से शहरी विकास के कार्यों को सीखा जा सकता है।

बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में लोक लेखा समिति के सभापति भंवरसिंह शेखावत सहित समिति के सदस्य मालिनी गौड़, आशीष शर्मा, डॉ. चिंतामणि मालवीय, सोहनलाल वाल्मिक, दिनेश जैन बोस तथा देवेन्द्र सखवार, संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, समिति अधिकारी एमएल मनवानी और संभाग के जिलों के कलेक्टर्स, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष विश्नोई ने नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी, जल संसाधन, लोक निर्माण, नर्मदा घाटी विकास, ऊर्जा, खनिज साधन तथा पर्यटन विभाग द्वारा इंदौर संभाग के जिलों में कराये जा रहे कार्यों और क्रियान्वित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की जिलेवार जानकारी प्राप्त की। विश्नोई ने कहा कि इंदौर संभाग में शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह समिति उपरोक्त विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों, उनके द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर उसका अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत करेगी। इससे योजनाओं और कार्यक्रमों के और अधिक बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।

विश्नोई ने इंदौर मेट्रो परियोजना की जानकारी लेते हुए कहा कि मेट्रो परियोजना को समयसीमा में पूरा कराये जाने की जरूरत है। शेष बचे भूमिगत लाईन के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों आदि के साथ बैठक कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा सकता है। जन उपयोगी योजनाएं नागरिकों तक पहुँचे, इसका आंकलन भी आवश्यक समिति के अध्यक्ष विश्नोई ने बैठक के प्रारंभ में जिलों से मौजूद कलेक्टर्स व विभागीय अधिकारियों से कहा कि समिति का उद्देश्य योजनाओं और शासकीय कार्यक्रमों की निगरानी और आवश्यक सुझाव देना है। आप सभी क्षेत्र में योजनाओं को धरातल पर लाते हैं। हमें जानना है कि शासकीय योजनाओं, अभियानों और कार्यक्रमों का पालन कैसा चल रहा है? जन उपयोगी योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुँचे इसका अभियान भी आवश्यक हैं।

बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने प्राक्कलन समिति के समक्ष इंदौर संभाग में शासन की योजनाओं, अभियानों और कार्यक्रमों के सुचारू क्रियान्वयन के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी। साथ ही उन्होंने इंदौर संभाग के जिलों में इंदौर, खंडवा के अलावा आकांशी जिलों में बेहतर क्रियान्वयन में प्राप्त मेडल्स और उल्लेखनीय कार्यों के बारें में भी अवगत कराया। उन्होंने इंदौर संभाग में अमृत 2.0 योजना के तहत चल रहे कार्यों सहित हरित क्षेत्र, जल संग्रहण और जल प्रदाय के कार्यों, सीवरेज के कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदौर स्मार्ट सिटी के कार्यों, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन, जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई विस्तार के लिए किए जा रहे कार्यों, सड़क निर्माण आदि की विस्तार से जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top