
गुवाहाटी, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम सरकार के गृह एवं राजनीतिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अजय तिवारी ने गुरुवार को दिसपुर स्थित जनता भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर अहिंसा की शपथ दिलाई।
महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शांति, सद्भावना और अहिंसा के गांधीवादी संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
उल्लेखनी है कि आज महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है। देश की महान विभूतियों की जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी कड़ी में दक्षिण शरनिया पहाड़ पर स्थित कस्तूरबा आश्रम में भी आज सुबह से कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
