HimachalPradesh

अजय सोलंकी ने लोहगढ़ में कोहली क्रिकेट कप का किया शुभारंभ, ट्रांसफार्मर व बोरवेल लगाने के दिए निर्देश

लोहगढ़ से बंदा बहादुर मार्ग व कोलर मार्ग की डी पी आर  नाबार्ड को भेजी ,जल्द होंगे टेंडर: अजय सोलंकी विधायक

नाहन, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । विधायक नाहन अजय सोलंकी ने शनिवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र की हरीपुर खोल पंचायत के लोहगढ़ गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कोहली क्रिकेट कप का शुभारंभ किया और स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं। लोगों की मांग पर विधायक सोलंकी ने लोहगढ़ में दो नए बिजली ट्रांसफार्मर लगाने और क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या के समाधान हेतु बोरवेल स्थापित करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि लोहगढ़ के पास ऐतिहासिक बंदा बहादुर स्थल तक जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता है, जिसे सुधारने के लिए 10 करोड़ 67 लाख रुपये की डीपीआर तैयार कर नाबार्ड को भेजी गई है। इस प्रोजेक्ट के टेंडर विभाग जल्द ही जारी करेगा।

इसके अतिरिक्त कोलर माता भद्रकाली रोड के निर्माण के लिए भी 3 करोड़ 12 लाख रुपये की डीपीआर नाबार्ड को भेजी गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन दोनों परियोजनाओं के टेंडर शीघ्र ही आबंटित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जन समस्याओं के समाधान के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और आने वाले समय में कई अन्य विकास कार्य भी शुरू किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top