
नाहन, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में राज्य स्तरीय यूथ फेस्टिवल बुधवार क समापन हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने की। तीन दिवसीय इस यूथ फेस्टिवल में प्रदेश के 65 कॉलेजों से 600 छात्र छात्राओं ने रचनात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय युवा महोत्सव 1 में विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताएं हुई जिनमे अव्वल रहने वालों को विधायक अजय सोलंकी ने पुरस्कृत किया।
विधायक अजय सोलंकी ने इस अवसर पर कॉलेज में आयोजन को लेकर कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को अपनी रचनात्मक क्रियाओं में प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है और युवाओं ने सभी विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई है। नाहन के डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज में अभी एक साथ 16 रेजिडेंट डॉक्टरों (एस आर )के तबादले होने से स्वास्थय सेवाओं में हुई अव्वस्था को लेकर विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि यह दो दिन में समस्या हल हो जाएगी और सभी 16 डॉक्टर नाहन में ज्वाइन करेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी एसआर प्रोमोशन प्रक्रिया के तहत डीएमइ में ज्वाइन करना पड़ता है जहां से उनकी आगे पोस्टिंग होती है। इस बारे सचिव स्वास्थय विभाग को अवगत करा दिया गया है और यर ऑर्डर होल्ड किये गए हैं। और जल्द ये सभी 16 वापिस ज्वाइन करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
