Uttar Pradesh

सच और समस्याओं को उठाना पत्रकारिता का धर्म: अजय शुक्ला

सच और समस्याओं को उठाना पत्रकारिता का धर्म: अजय शुक्ला
सच और समस्याओं को उठाना पत्रकारिता का धर्म: अजय शुक्ला
सच और समस्याओं को उठाना पत्रकारिता का धर्म: अजय शुक्ला

पत्रकारों का शोषण बर्दाश्त नहीं: अतुल कपूर

हरदोई,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । रविवार को डाल सिंह मेमोरियल विद्यालय मंगली पुरवा के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता देश के विकास की रीढ़ है। पत्रकारों के द्वारा ग्रामीण समस्याओं को उठाने के बाद ही उनका समाधान होता है। कहा कि कार्य करने में कठिनाइयां अवश्य आती हैं, लेकिन उनका सामना करने के लिए साहस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता सच्ची समाजसेवा है। बैठक के दौरान आए दिन हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न पर गहरी चिंता जताई गई। तय हुआ कि एकजुट होकर इस प्रकार के अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा।

अतुल कपूर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय पत्रकारिता के हिसाब से बेहद चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। पत्रकार एकता पर बल दिया।कहा कि पत्रकार समाज का सच्चा प्रहरी होता है। पत्रकार की कलम को धारदार होना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों की मान्यता के विषय में चर्चा की गई।इस अवसर पर अखिलेश सिंह को लखनऊ मण्डल अध्यक्ष एवं देवेंद्र सिंह बबलू को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील अध्यक्ष सुशांत सिंह ने की।

कार्यशाला में पत्रकार ब्रजेश श्रीवास्तव, विजय पाण्डेय, एस पी त्रिपाठी, नवनीत द्विवेदी,रमाकांत, पंकज गुप्ता, रविशंकर, राहुल, अनुराग गुप्ता, lदेवेंद्र सिंह ,प्रमोद श्रीवास्तव ,सुशांत सिंह, जितेंद्र कुमार, श्रीकांत मिश्रा, श्याम सुंदर शर्मा,चंदन मिश्रा, डॉक्टर जावेद सहित सैकड़ो पत्रकार बघौली, बालामऊ, संडीला ,सांडी ,बिलग्राम सवाजपुर,पिहानी आदि जगहों से सम्मिलित हुए।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top