Jharkhand

निजी विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही वसूली : अजय

अजय राय की फोटो

रांची, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि राज्य के विभिन्न निजी विद्यालयों में प्रारंभिक कक्षाओं (नर्सरी से कक्षा प्रथम तक) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होते ही रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। यह न केवल शिक्षा के अधिकार अधिनियम की भावना के खिलाफ है, बल्कि अभिभावकों के साथ आर्थिक शोषण भी है। उन्होंने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि

शिक्षा सेवा नहीं बल्कि व्यवसाय का माध्यम बनती जा रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि ऐसे विद्यालयों पर सख्त निगरानी की जाए और रजिस्ट्रेशन शुल्क की एक सीमा तय की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top