Jharkhand

बिजली बिल में पांच फीसदी सरचार्ज लगाना छलावा : अजय राय

अजय राय की फाइल फोटो

रांची, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय ने नगर विकास विभाग की ओर से शहरी क्षेत्रों में बिजली बिल पर पांच फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज लगाने के प्रस्ताव को लोगों के लिए छलावा करार दिया है। उन्होंने इस फैसले को आम जनता पर आर्थिक बोझ बताते हुए कड़ा विरोध जताया।

अजय राय ने कहा कि पहले ही शहरी नागरिक होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी और ट्रैफिक चालान जैसे भार झेल रहे हैं, अब बिजली बिल पर सरचार्ज के नाम पर हर माह 15-20 करोड़ की उगाही की तैयारी जनता की कमर तोड़ने और झारखंडवासियों के साथ छलावा है। उन्होंने इसे सरकार की आमजन विरोधी मंशा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन बताया।

राय ने उदाहरण देकर कहा कि 2000 मासिक बिल वाले उपभोक्ता को अब साल में 1200 अतिरिक्त देना होगा, जो लाखों परिवारों पर अतिरिक्त बोझ डालेगा।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे नगर विकास विभाग की वेबसाइट पर जाकर इस प्रस्ताव के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराएं, अन्यथा विभाग इसे जनता की मौन स्वीकृति मानकर स्थायी रूप से लागू कर देगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top