Haryana

सिरसा: देश- प्रदेश में बदलाव की शुरूआत हरियाणा से होगी: अजय चौटाला

सम्मेलन को संबोधित करते दिग्विजय चौटाला।
सम्मेलन में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़।

सिरसा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज देश में बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं मगर उनकी सरकार उद्योगपति अडानी व अंबानी चला रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज पूरे देश में पूंजीपतियों की सरकार है। आज देश की संपत्ति रेलवे सहित अडानी अंबानी के नाम गिरवी रख दी गई है। अजय चौटाला मंगलवार को में युवा योद्धा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

अजय चौटाला ने कहा कि आज पूरे देश प्रदेश में बदलाव की आवश्यकता है और ये बदलाव केवल युवा ही कर सकते हैं। इसकी शुरूआत हरियाणा की धरती से ही होगी। चौटाला ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि आज प्रदेश में भी गुंडाराज कायम हो गया है। व्यापारियों से फिरौती, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा व लूटपाट आदि की आपराधिक घटनाएं आज आम हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कानून व्यवस्था के हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज चुने हुए प्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा को लेकर सरकार से कया उम्मीद की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि अभी तक बाढ़ व बरसात प्रभावित किसानों की गिरदावरी तक पूरी नहीं हुई है और सरकार मुआवजे की बजाए केवल पोर्टल पोर्टल खेल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर पूरे हरियाणा को भी आपदाग्रस्त राज्य घोषित कर प्रधानमंत्री राहत कोष से मदद मिलनी चाहिए थी मगर हरियाणा सरकार ने इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि आज युवाओं की प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी के चलते पूरे हरियाणा के युवाओं में आक्रोश पाया जा रहा है जिसकी शुुरूआत सिरसा से इस युवा योद्धा सम्मेलन से की गई है। उन्होंने कहा कि सिरसा से की गई इस शुरुआत को आगे बढ़ाने हुए आगामी 13 मार्च को प्रदेश में किसी एक स्थान पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर युवा पीढ़ी को एक मंच पर लाएंगे। उन्होंने कहा कि आज युवा प्रदेश में बदहाल स्थिति में हैं और जब तक अच्छी शिक्षा देकर युवाओं को राजगार नहीं मिलता, तब तक उनके लिए सुनहरे भविष्य का ख्वाब नहीं देखा जा सकता।

प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री ने रोहतक में भाषण दिया था कि अपराधी अपराध छोड़ें या हरियाणा छोड़ें लेकिन मुख्यमंत्री के भाषण के बाद अपराध घटने की बजाए बढ़े हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री को अपराध पर श्वेत पत्र जारी करें। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी। सम्मेलन को जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा, राजेंद्र लितानी व पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने भी संबोधित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top