Haryana

सिरसा: किसानों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही सरकार: अजय चौटाला

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते अजय चौटाला।

सिरसा, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला बुधवार को सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा व ऐलनाबाद शहर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान अजय चौटाला ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी 23 सितंबर को होने वाले युवा योद्धा सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में युवाओं में जागृति लाना वर्तमान की जरूरत है, इसलिए जेजेपी ने युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में युवा जोड़ो अभियान चलाया और अब युवाओं को एक मंच पर लाने के लिए प्रदेश में युवा योद्धा सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत सिरसा से 23 सितंबर से की जाएगी।

अजय चौटाला ने कहा कि प्रदेशभर में पिछले दिनों भारी बरसात व बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा सरकार संवदेनशील नहीं है। इस बात का प्रमाण इसी बात से लिया जा सकता है कि जलभराव व बाढ़ से प्रभावित किसी भी किसान को अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली। उन्होंने कहा कि आज किसानों की फसलों के साथ नलकूप तथा ढाणियों को भी बहुत नुकसान हुआ है मगर प्रदेश सरकार केवल पोर्टल-पोर्टल खेल रही है। चौटाला ने कहा कि धरातल पर किसानों की स्थिति बदहाल है और सरकार किसानों की मदद की बजाय केवल दौरों और बयानों तक सीमित है।

जेजेपी नेता ने कहा कि आज हरियाणा में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है और हालत यहां तक है कि चुने हुए प्रतिनिधि भी आज प्रदेश में सुरक्षित नहीं है। प्रदेश सरकार केवल लोगों को बरगलाने और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रही है। अजय चौटाला ने इस दौरान बताया कि आगामी 25 सितंबर को पूरे प्रदेशभर में जेजेपी चौधरी देवीलाल जयंती पर सामाजिक कार्यक्रम करेगी। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता प्रदेशभर में चौधरी देवीलाल की स्थापित 72 प्रतिमाओं की सफाई भी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी 23 सितंबर को युवा योद्धा सम्मेलन में शिरकत कर इसे ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top