HimachalPradesh

हिमाचल के कोने-कोने में मिला सम्मान, पर अपने सिरमौर में नहीं मिला मंच, छलके अजय चौहान सिरमौरी के आंसू

नाहन, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।हिमाचल प्रदेश के चर्चित गायक और लोगों के दिलों पर राज करने वाले नाटी सिरमौर वालिए अजय चौहान ने आज पोंटा में एक प्रेस वार्ता में अपना दर्द पूरे जोश और गुस्से के साथ बयां किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल के हर जिले में मुझे बड़े मंच और स्टार नाइट में बुलाया जाता है, लेकिन अपने ही सिरमौर में हर बार हमें पीछे कर दिया जाता है।

भावुक होते हुए अजय चौहान ने कहा कि कुल्लू, सोलन, मंडी, शिमला जैसे जिलों में वे कई बार मुख्य आकर्षण बन चुके हैं, लेकिन जब बात अपने सिरमौर जिले की आती है, तो कुछ तथाकथित आयोजक स्थानीय कलाकारों को नज़रअंदाज़ कर बाहरी चेहरों को प्राथमिकता देते हैं।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा हर बार यमुना शरद महोत्सव में वही चेहरे नज़र आते हैं, जिनकी पहुंच होती है। क्या अब सिरमौर में मंच पर गाने के लिए किसी नेता या बड़े अफसर की सिफारिश चाहिए?

अजय चौहान ने दुखी स्वर में कहा कि यह स्थिति स्थानीय कलाकारों के लिए हतोत्साहित करने वाली है। हमने हिमाचल की मिट्टी से नाम कमाया, लेकिन अपने ही घर में हमें मंच नहीं मिलता — इससे बड़ा दर्द क्या होगा?

उन्होंने यह भी अपील की कि आने वाले आयोजनों में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि युवाओं को भी प्रोत्साहन मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top