HEADLINES

भारत और चीन के बीच इस माह से विमान सेवा

भारत और चीन फ्लैग

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारत और चीन के बीच सामान्य होते रिश्तों के चलते अक्टूबर के अंत तक दोनों देशों के विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली सीधी विमान सेवाएं शुरू हो सकती हैं।

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में जारी चर्चाओं से निकले निष्कर्ष से जुड़ी यह जानकारी आज साझा की।

मंत्रालय के अनुसार नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों का यह समझौता भारत और चीन के बीच लोगों के बीच संपर्क को और सुगम बनाएगा, जिससे द्विपक्षीय आदान-प्रदान के धीरे-धीरे सामान्य होने में योगदान मिलेगा।

इस वर्ष की शुरुआत से भारत और चीन के बीच संबंधों को धीरे-धीरे सामान्य बनाने की दिशा में सरकार के दृष्टिकोण के तहत, दोनों देशों के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने और एक संशोधित हवाई सेवा समझौते पर तकनीकी स्तर की चर्चा कर रहे थे।

इन चर्चाओं के बाद अब यह सहमति बनी है। इसके अनुसार भारत और चीन में तय स्थानों को जोड़ने वाली सीधी हवाई सेवाएं अक्टूबर के अंत तक शुरू होंगी।

मंत्रालय का कहना है कि उड़ान सेवा शुरू होना दोनों देशों के तय वाहकों के वाणिज्यिक निर्णय और सभी परिचालन मानदंडों को पूरा करने के अधीन होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top