HEADLINES

विमान दुर्घटना: सभी 260 मृतकों के पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपे गए

પ્રવક્તા મંત્રી ઋષિકેશ પટેલ

– 241 यात्री और 19 गैर-यात्री शामिल

गांधीनगर, 28 जून (Udaipur Kiran) । बीते 12 जून को अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में सभी यात्रियों और क्रू सदस्यों की डीएनए जांच पूरी हो चुकी है और इन सभी 241 मृतकों के पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सम्मानपूर्वक सौंप दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विमान दुर्घटना में अब तक डीएनए टेस्ट से 254 और चेहरे की पहचान से 6, इस प्रकार कुल 260 मृतकों की पहचान की जा चुकी है और सभी पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

मंत्री ने इस हादसे के बाद उत्कृष्ट कार्य और समुचित प्रबंधन करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, एफएसएल, एएमसी की टीम, स्वयंसेवकों तथा अन्य सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सभी विभागों के तालमेल के कारण डीएनए मिलान और पार्थिव शरीर सौंपने की प्रक्रिया बहुत ही तेज़ी से संपन्न हो सकी है और उन्होंने सभी को बधाई भी दी।

मंत्री ने बताया कि पहचाने गए 260 मृतकों में 181 भारत के नागरिक, 7 पुर्तगाल के, 52 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई और 19 गैर-यात्री शामिल हैं। 260 पार्थिव शरीरों में से 31 को हवाई मार्ग और 229 को सड़क मार्ग से भेजा गया है।

उन्होंने आगे बताया कि 254 मृतकों के डीएनए सैंपल मैच हुए हैं, जिनमें 241 यात्री और 13 गैर-यात्री शामिल हैं। कुल 19 गैर-यात्रियों के पार्थिव शरीर सौंपे गए हैं, जिनमें 13 की पहचान डीएनए रिपोर्ट से और 6 की पहचान चेहरे से की गई है।

सौंपे गए पार्थिव शरीरों की संख्या इस प्रकार हैं:

उदयपुर- 07, वडोदरा- 24, खेड़ा- 11, अहमदाबाद-73, मेहसाणा-07, बोटाद- 01, जोधपुर-01, अरावली-02, आणंद-29, भरूच-07, सूरत-12, पालनपुर-01, गांधी नगर-07, महाराष्ट्र-13, दीव-14, जूनागढ़-01, अमरेली-02, गिर सोमनाथ-05, महीसागर-01, भावनगर-03, लंदन-13, पटना-01, राजकोट-03, राजस्थान-02, नडियाद-01, बनासकांठा-02, जामनगर-02, पाटन-04, द्वारका-02, साबरकांठा-01, नागालैंड-01, मोडासा-01, कच्छ-01, खंभात-02, मणिपुर-01, केरल-01 और मध्य प्रदेश-1। है।

इस प्रकार कुल 260 पार्थिव शरीर उनके परिजनों को सौंपे गए।

———

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top