BUSINESS

एयरबस ने जुर्गन वेस्टरमियर को भारत और दक्षिण एशिया का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

जुर्गेन वेस्टरमियर का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली 06 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । यूरोपीय एयरोस्पेस दिग्गज एयरबस ने जुर्गेन वेस्टरमियर को भारत और दक्षिण एशिया क्षेत्र का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। जुर्गेन 1 सितंबर को अपना कार्यभार संभालेंगे और रेमी मैलार्ड का स्थान लेंगे।

कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि अपनी नई भूमिका में जुर्गेन वेस्टरमियर भारत और दक्षिण एशिया में वाणिज्यिक विमान, रक्षा और अंतरिक्ष तथा हेलीकॉप्टरों के क्षेत्र में एयरबस के कारोबार का नेतृत्व करेंगे। उनकी नियुक्त 1 सितंबर से प्रभावी होगी। वे वाणिज्यिक विमानों की बिक्री और इस क्षेत्र में कंपनी के विस्तार के लिए जिम्‍मेदार होंगे, जिसमें सेवाएं, इंजीनियरिंग, डिजिटल, नवाचार और प्रशिक्षण शामिल हैं। जुर्गेन वेस्टरमियर इस दृष्टिकोण से जुड़े कंपनी के अभियानों का समर्थन करके एयरबस की ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने में भी मदद करेंगे।

कंपनी ने कहा कि 53 वर्षीय जुर्गेन 2020 में एयरबस में मुख्य खरीद अधिकारी के रूप में शामिल हुए, जहां वे एयरबस के सभी विभागों में खरीद के प्रभारी थे। आपूर्तिकर्ताओं के साथ मजबूत साझेदारी बनाते हुए, उन्होंने कंपनी भर में खरीद प्रक्रियाओं और उपकरणों के विकास और अनुप्रयोग का नेतृत्व किया। जुर्गेन ने 1998 में बीएमडब्ल्यू में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने वहां सूचना सेवाओं, मोटरसाइकिल खरीद, गुणवत्ता प्रबंधन और आपूर्तिकर्ता नेटवर्क और लागत इंजीनियरिंग में रणनीतिक पदों पर कार्य किया। जुर्गेन वेस्टरमियर ने जर्मनी के कार्लजूए विश्वविद्यालय से औद्योगिक इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top