
हिसार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यहां के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर पहली बार एयर
शो का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं और 21 सितंबर
तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में वायुसेना की सूर्य किरण टीम अपने हैरतअंगेज करतब दिखाएगी।
इस दिन आम नागरिकों के लिए भी प्रवेश निशुल्क रहेगा और अनुमान है कि करीब 15 हजार लोग
इस रोमांचक नजारे का हिस्सा बन सकेंगे।
उपायुक्त अनीश यादव ने बुधवार काे बताया कि एयर शो में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि
होंगे और दर्शकों के साथ इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे। उन्होंने बताया कि इस
एयर शो की खासियत यह होगी कि एक साथ कई विमान आसमान में उड़ान भरते हुए अद्भुत करतब
दिखाएंगे। आकाश में होने वाले ये प्रदर्शन न सिर्फ रोमांच से भरपूर होंगे, बल्कि लोगों
में वायुसेना के प्रति गर्व और उत्साह भी जगाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि आयोजकों ने
सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। दर्शकों के बैठने से लेकर पार्किंग
तक की विस्तृत योजना तैयार की गई है। साथ ही ट्रैफिक प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया
जा रहा है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हिसार में इस तरह का यह पहला एयर शो होने जा
रहा है, जिससे शहर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि
यह आयोजन न केवल युवाओं में वायु सेना के प्रति आकर्षण बढ़ाएगा, बल्कि हिसार एयरपोर्ट
की पहचान को भी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
