BUSINESS

एयर इंडिया एक फरवरी से दिल्ली-शंघाई के लिए फिर से शुरू करेगी नॉन-स्टॉप उड़ानें

एयर इंडिया के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया एक फरवरी, 2026 से चीन के प्रमुख शहर शंघाई के लिए अपनी नॉन-स्टॉप उड़ानें फिर से शुरू करने जा रही है। विमानन कंपनी के इस कदम से भारत और चीन के बीच एयर कनेक्टिविटी में सुधार आएगा, जो लंबे समय से बाधित था।

एयरलाइंस ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि एयर इंडिया ने शंघाई को अपना 48वां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य घोषित किया है, जिससे सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को उड़ाने वाली भारतीय एयरलाइन के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि हुई है। विमानन कंपनी दिल्ली-शंघाई मार्ग पर बोइंग 787-8 विमानों का उपयोग करके चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जिनमें बिजनेस क्लास में 18 फ्लैट बेड और इकोनॉमी क्लास में 238 सीटें हैं।

एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन ने कहा कि हमारी दिल्ली-शंघाई सेवाओं की बहाली एक रूट लॉन्च से कहीं बढ़कर है। यह दो महान प्राचीन सभ्यताओं और आधुनिक आर्थिक महाशक्तियों के बीच एक सेतु का काम है। एयरलाइंस का यह फैसला भारत और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक और यात्रा संबंधी संबंधों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन नॉन-स्टॉप उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों का समय बचेगा और दोनों देशों के बीच आना-जाना काफी आसान हो जाएगा।

विमानन कंपनी का यह कदम भारत और चीन के बीच हाल ही में हुए राजनयिक समझौतों के बाद उठाया गया है, जिसके तहत 2020 की शुरुआत में निलंबित किए गए हवाई गलियारे को फिर से खोल दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर