HEADLINES

वायुसेना प्रमुख ने की पूर्वी कमान की परिचालन तैयारियों की समीक्षा

एयर फोर्स

कोलकाता, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने पूर्वी वायु कमान की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। मेघालय स्थित कमान मुख्यालय में 28 और 29 अगस्त को आयोजित कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने वायु सेना अधिकारियों को संबोधित किया।

इस दौरान एयर चीफ मार्शल ने पूर्वोत्तर और उत्तरी सीमाओं की सुरक्षा में पूर्वी वायु कमान की अहम भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने उभरते खतरों और चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट रणनीति अपनाने तथा किसी भी परिस्थिति से निपटने की उच्च स्तरीय तैयारियां बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। सम्मेलन में वायु अधिकारी कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी वायु कमान एयर मार्शल सुरत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सम्मेलन का मुख्य फोकस परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने और अन्य सशस्त्र बलों के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करने पर रहा, ताकि क्षेत्र में संयुक्त अभियानों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का स्वागत एयर मार्शल सुरत सिंह ने शिलांग के एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड पर किया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया। इसके बाद उन्हें कमांडर्स और वरिष्ठ अधिकारियों से परिचित कराया गया।

यात्रा के दौरान 29 अगस्त को उन्होंने एयर फोर्स स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और उम्मीद विद्या किरण स्कूल के विद्यार्थियों से भी संवाद किया। यह संवाद बच्चों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रहा और उनके मन में गहरी छाप छोड़ गया।

गौरतलब है कि शिलांग मुख्यालय वाली पूर्वी वायु कमान की जिम्मेदारी 11 राज्यों तक फैली है। इसके स्थायी एयरबेस चाबुआ, गुवाहाटी, बागडोगरा, बैरकपुर, हासीमारा, जोरहाट, कलाइकुंडा और तेजपुर में स्थित हैं, जबकि अग्रिम एयरबेस अगरतला, कोलकाता, पानागढ़ और शिलांग में हैं। ———————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top